श्रीनगर: श्रीनगर के अचनार सौरा इलाके में आतंकियों ने मंगलवार को एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी पिता मोहम्मद सैयद कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सौरा इलाके की है। उनकी 7 साल की बेटी सफा कादरी को भी गोली लगी है। सफा की हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलिसकर्मी के घर में घुसकर दोनों पर गोलियां चलाई। उन्हें इलाज के लिए पास की अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सैफुल्ला ने दम तोड़ दिया। घटना सौरा के मलिक साब इलाके की है।
