इंडियन एयर फोर्स की पहली फाइटर पायलट महिला अवनी चतुर्वेदी जापान के साथ होने वाले हवाई युद्धाभ्यास में हिस्सा लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों का संयुक्त हवाई अभ्यास वीर गार्जियन 2023 12 से 26 जनवरी तक चलेगा। ये जापान के ओमीटामा के हयाकुरी और सयामा एयर बेस पर होगा।
बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी सुखोई 30MKI की पायलट हैं। वह 2018 में अकेले मिग-21 भी उड़ा चुकी हैं। अवनी अपनी बैचमेट भावना कांत और मोहना सिंह के साथ साल 2016 जुलाई में फ्लाइंग ऑफिसर बनीं।