नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है और दैनिक मामलों में कमी की वजह से अब कई राज्य अनलॉक की शुरुआत कर रहे हैं। इधर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.14 लाख मामले सामने आए हैं, जबकि 2677 मरीजों ने जान गंवाई है। वहीं कोविड-19 के मामले कम आ रहे हों लेकिन हाल ही में देश में कोरोना का एक नया वैरिएंट सामने आया है, जो मात्र सात दिनों में संक्रमित का वजन कम कर देता है। ये वैरिएंट सबसे पहले ब्राजील में मिला था लेकिन अब भारत में आने की इसकी पुष्टि हुई है। हालांकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही एक मात्र सहारा है लेकिन वैक्सीन की किल्लत की वजह से टीकाकरण में भी रुकावट आ रही है। कई शहरों में वैक्सीन की कमी की वजह से 18+ लोगों को टीका नहीं लगाया जा रहा है।
वैक्सीनेशन केंद्रों में बीस लाख से अधिक वैक्सीन की आपूर्ति की – टीसीआई
वितरण कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस ने कहा कि उसने अपनी कोल्ड चेन प्रबंधन प्रणाली के जरिये देशभर के विभ्भिन कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में बीस लाख डोज से अधिक वैक्सीन की खेप जगह जगह पहुंचाई है। टीसीआई एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक चंदेर अग्रवाल ने रविवार को कहा, ‘‘कंपनी ने वैक्सीन के साथ ही महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण जैसे वेंटिलेटर, नाक के अंदर लगाई जाने वाली नली, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, कोल्ड चेन बॉक्स, कूलर और रेफ्रिजरेटर भी पहुंचाए है। इन चीजों का कोविड मरीजों के उपचार में इस्तेमाल किया जा रहा है।’’
भोपाल: वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ट्रक चालकों ने किया यह काम
भोपाल में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करने के लिए ट्रक चालकों ने ट्रक पर वैक्सीन लगवाने का संदेश लिखवाया है। ट्रक चालक ने कहा,”हम पूरे प्रदेश में जाएंगे। इससे लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरुकता आएगी और डर खत्म होगा। वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है।”
ग्लोबल टेंडर के तहत मिला एक ऑफर, कैबिनेट में करेंगे फैसला- हरियाणा गृह मंत्री
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वैक्सीन लेने के लिए ग्लोबल टेंडर लगाई, जिसकी अंतिम तरीख 4 जून थी, लेकिन 4 जून के बाद मार्टा की एक फार्मास्युटिकल कंपनी की स्पूतनिक वैक्सीन हरियाणा को देने के लिए एक ऑफर आया है। इस पर हम विचार करेंगे। इसको हम कैबिनेट में रखेंगे और फिर इस पर फैसला किया जाएगा।
अरुणाचल प्रदेश में 327 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत
अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 327 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,113 हो गई। वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 123 हो गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आरोपों का संबित पात्रा ने किया पलटवार
संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और पीएम गरीब कल्याण योजना द्वारा दिल्ली के जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं। मोदी सरकार ने दिल्ली को अभी तक नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट के अंतर्गत 37,400 मीट्रिक टन अनाज भेजा और पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 जून तक 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा है।
परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) 2019-20 जारी की मंजूरी- शिक्षा मंत्री
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) 2019-20 जारी करने के लिए मंजूरी दी।
मेरठ में फूल बिक्रेताओं को लॉकडाउन की वजह से हुआ भारी नुकसान
मेरठ में कोरोना महामारी की वजह से शादियों के सीजन में भी फूल बहुत कम बिक रहे हैं। एक फूल विक्रेता ने बताया, ”काम बिल्कुल नहीं है। शादियों को सीजन में भी कोई कारोबार नहीं चल रहा है। मजबूरी में दुकान खोलनी पड़ती है। घर पर कब तक बैठे रहेंगे।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक मुफ्त में केंद्र सरकार की ओर से 24 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। मौजूदा समय में राज्यों के पास 1.63 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-9 के साथ बैठक की।
मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से हटा कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन तीन जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं।
कोरोना काल में राशन की होम डिलिवरी पर रोक से भड़के मुख्यमंत्री केजरीवाल
केजरीवाल ने बार-बार केंद्र सरकार से इस योजना पर रोक लगाने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट ने इस योजना पर रोक नहीं लगाई तो आप कैसे लगा सकते हैं। इस देश में जब पिज्जा, बर्गर, स्मार्टफोन और कपड़ों की होम डिलिवरी हो सकती है तो गरीबों के घरों में राशन क्यों नहीं?
कौवैक्सीन और स्पूतनिक-वी लेने वाले भारतीय छात्र फिर से लगवाएं टीका
कोरोना महामारी के दौर में अमेरिकी विश्वविद्यालयों की कोरोना टीकाकरण नीति ने भारत समेत विदेशी छात्रों को परेशानी मे डाल दिया है। भारत में कोवैक्सिन या स्पूतनिक वी टीका लगवा चुके भारतीय छात्रों को अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने फिर से टीका लगावाने के लिए कहा है।
रिकवरी रेट 93.67 फीसदी – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि लगातार 24वें दिन रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना नए मामलों से ज्यादा है। राष्ट्रीय रिकवरी दर में धीरे धीरे वृद्धि हो रही है। रिकवरी रेट बढ़कर 93.67 फीसदी हो गया है। दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 13वें दिन 10 फीसदी से कम है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ में 1179 गांव कोरोना मुक्त
कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र से अच्छी खबर है। सूबे के नांदेड़ जिले की 16 तहसीलों में संक्रमित कुल 1604 गांवों में से 1179 गांव कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। वहीं, 271 अन्य गांवों में महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।
अबतक 23.12 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,13,22,417 हो गया है।