तेलंगाना में भाजपा और सत्तारुढ़ टीआरएस के बीच सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। इस सियासत में राज्यपाल भी निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने अपना फोन टैप होने की आशंका जताई है।
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि टेप के मुद्दे पर वे (राज्य सरकार) राजभवन को घसीटना चाहते थे और तुषार का जिक्र किया। तुषार मेरे एडीसी थे। मुझे संदेह है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है। तुषार मुझे दो दिन दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए पहले फोन कर रहे थे। उसके बाद ही उन्होंने तुषार का जिक्र किया।
