मुंबई के कस्टम विभाग को एक और सफलता हाथ लगी है। रविवार को मुंबई के कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर 61 किलो सोना जब्त किया है जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सोना चार अलग-अलग लोगों के पास से बरामद किया गया है। चारों आरोपी कतर की राजधानी दोहा से आ रहे थे। कस्टम विभाग ने आरोपियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने बताया कि इन लोगों के खिलयाफ कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
