भोपाल: आयकर विभाग ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है और नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। शर्मा वर्ष 2018 से पहले भाजपा के विधायक हुआ करते थे। कांग्रेस विधायक शर्मा का रेत और शराब का कारोबार है, उन पर कर चोरी करने का आरोप है और इसी के चलते आयकर विभाग की कई टीमों ने उनके नरसिंहपुर, कटनी, तेंदूखेड़ा और जबलपुर के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है, यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह छह बजे शुरू हुई।
बताया गया है कि आयकर की कई टीमें एक साथ संजय शर्मा के तेंदूखेड़ा, कटनी, नरसिंहपुर के ठिकानों पर पहुंची। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश के बाद से ही सियासी हलकों में हलचल मची हुई है।
बताया गया है कि संजय शर्मा वर्ष 2018 से पहले भाजपा के विधायक हुआ करते थे मगर चुनाव से ठीक पहले उन्होंने टिकट न मिलने पर पाला बदला और कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे उन्हें इसमें जीत हासिल हुई।