मंगलौर: उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी से शुरू हुआ मंदिर-मस्जिद का विवाद अब कर्नाटक पहुंच गया है। कर्नाटक के मंगलौर स्थित मलाली जुमा मस्जिद के नीचे मंदिर जैसी आकृति मिलने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मस्जिद के बाहर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने विशेष पूजा की है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर दी है। मंगलौर के बाहरी इलाके गुरुप्रा तालुक में ये पुरानी मस्जिद है। यहां मलाली मार्केट में मस्जिद परिसर में मरम्मत का काम चल रहा था। मस्जिद के एक हिस्से को पहले ही गिरा दिया गया था। 21 अप्रैल को काम के दौरान जब मस्जिद का मलबा हटाया जा रहा था, तब यहां मंदिर नुमा एक ढांचा नजर आया। हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनका मंदिर वाला इलाका वापस कर दिया जाए।क्षेत्र में तनाव न बढ़े इसलिए प्रशासन ने मस्जिद के जमीन से संबंधित दस्तावेजों को इकठ्ठा किया। फिलहाल ये मामला अभी लोकल कोर्ट में है। जब तक ये स्पष्ट नहीं हो जाता कि जमीन पर मस्जिद थी या यहां पर कोई मंदिर था, तब तक के लिए कोर्ट ने मस्जिद की मरम्मत पर रोक लगा दी है।
