समुद्री तटों पर देश की रक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए नौ सेना के दो दिवसीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-22’ का तीसरा संस्करण 15-16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ये दो दिवसीय विशाल सैन्य अभ्यास 7,516 किलोमीटर का समुद्र तटीय इलाके में होगा।
उन्होंने बताया कि इस पैन इंडिया रक्षा अभ्यास में तटरक्षक बल, महाराष्ट्र पुलिस, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक की पुलिस के अलावा, सीमा शुल्क, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, मत्स्य पालन विभाग, महानिदेशालय (शिपिंग), बंदरगाह प्राधिकरण, तेल संचालन एजेंसियां, महानिदेशालय के कर्मी और अन्य हितधारक शामिल होंगे। भारतीय नौसेना के कमांड तटीय सुरक्षा अधिकारी कैप्टन सुनील मेनन ने इस अभ्यास के बारे में बताया कि लाइटहाउस और लाइटशिप के साथ ही अन्य संबंधित राज्य और केंद्रीय एजेंसियां अभ्यास का हिस्सा होंगी।