लखनऊ। पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी व भाजपा विधायक अलका राय ने कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में मुख्तार अंसारी और राजस्थान में उसके बेटे अब्बास अंसारी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि पंजाब सरकार ने मेरे पति के हत्यारे और राजस्थान सरकार ने उसके बेटे को राज्य अतिथि बना रखा है। यहां तक की मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की शादी बड़ी धूमधाम से करवाई गई जिसकी फोटो समाचार पत्रों में भी छपी हैं।
अलका ने कहा कि कांग्रेस सरकारों द्वारा एक हत्यारे को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे हम बेहद आहत हैं। एक महिला होने के नाते मुझे उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगी। आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ दावे करती रहती हैं परंतु इंसाफ मांग रही मुझ जैसी अनेकों पीड़िताओं के एक भी पत्र का ना तो आपने जवाब देना उचित समझा और न ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की। उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह मुख्तार और उसके अपराध के पीछे खड़ी है।
मुख्तार अंसारी को लाने के लिए योगी सरकार ने 32 बार वाहन भेजे
अलका राय ने पत्र में लिखा कि उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेज चुकी है लेकिन आप और आपकी सरकार उसे बचाने में लगी हुई है।