इटावा। यूपी के इटावा जिले में भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया को शनिवार रात व्हाट्सएप पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने धमकी भरे मैसेज से परेशान होकर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
एसएसपी आकाश तोमर ने विधायक के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। एसएसपी ने बताया कि विधायक को जिस नंबर से धमकी मिली है, वह पाकिस्तान का है। सर्विलांस टीम की मदद से जांच की जा रही है।