छपरा। बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को सारण जिले के भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भवन निर्माण विभाग में काम करने वाले एक ठेकेदार का विपत्र पास करने के बाद अधीक्षण अभियंता रंजन कुमार रंजन ने 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि लेकर जैसे ही अपने टेबल के दराज में रखी, तभी वहां पूर्व से घात लगाए निगरानी की टीम ने उन्हें रिश्वत की राशि के साथ धर दबोचा।
दरअसल, छपरा के इंद्रजीत कुमार सिंह की निगरानी में 12 मार्च 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। ब्यूरो ने जब जांच कराई तो मामला सही पाया गया। रिश्वत देने वाले ठेकेदार ने पूर्व में ही पटना में निगरानी को इस मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अधीक्षक अभियंता को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया है।