अरवल। बिहार के अरवल जिले के मेंहदिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक के मोटरसाइकिल को ठोकर मार देने की घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार सभी तीन लोग एक शादी समारोह में शमिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भोजपुर जिले के रहने वाले तीन युवक शनिवार की सुबह बंबई गांव में एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 पर बेलसार गांव के समीप बालू लदे एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी।
इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा।
मेंहदिया के थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के उदवंतनगर नगर थाना क्षेत्र के बेलाउर निवासी अभिषेक चौधरी (22), दयानंद चौधरी (23) तथा अंकुश चौधरी (22) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।