पहले पिटे, फिर भागे आखिर एसपी इतने बेबस क्यों

पहले पिटे, फिर भागे आखिर एसपी इतने बेबस क्यों

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से नए साल की शुरुआत में आदिवासियों के गुस्से की खबर आई। उसके अगले दिन यानी 2 जनवरी को एक वीडियो सामने आया, जिसमें महिलाएं नारायणपुर पुलिस के SI को पीटती नजर आईं। फुटेज में पुलिस भागती दिखी और महिलाओं समेत भीड़ उसका पीछा करती रही।

दरअसल, पूरा मामला छत्तीसगढ़ में ईसाई मिशनरी और आदिवासियों के बीच टकराव है। कहा जा रहा है कि ईसाई मिशनरी कथित रूप से धर्मांतरण कर रही है। नाराज भीड़ ने पहले चर्च में तोड़फोड़ की। इसके बाद यह टकराव हिंसा में तब्दील हुआ। भीड़ ने पुलिस पार्टी पर हमला किया, जिसमें एसपी का सिर फूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website