धर्मांतरण पर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, एसपी का सिर फोड़ा

धर्मांतरण पर बवाल, चर्च में तोड़फोड़, एसपी का सिर फोड़ा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया है। विरोध में सोमवार को आदिवासी समाज ने बंद बुलाया था। धरना प्रदर्शन करने की तैयारी थी। मगर कुछ लोग भड़क गए और चर्च में तोड़-फोड़ करने लगे। ये देखकर पुलिस उन्हें समझाने गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें जिले के एसपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों ने उनका सिर फोड़ दिया है।

धर्मांतरण को लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। आदिवासी समाज ने दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में सोमवार को आदिवासी समाज ने बैठक बुलाई थी। इसी दौरान यह घटना घटी है। विवाद शनिवार रात से शुरू हुआ था। बताया गया कि कुछ लोग गोर्रा गांव में हथियार और लाठी-डंडा लेकर घुसे थे। यहां इन लोगों ने गांव के लोगों से मारपीट की। लोगों की भीड़ जुटने पर हमलावर मौके से भाग निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website