जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक जवान ने अपने 4 साथियों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल 2 जवानों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 अन्य जवान घायल हैं। इनमें एक जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, एक की मौत इलाज के दौरान हुई है। घटना पुंछ के सुरानकोटे इलाके में स्थित 156 प्रादेशिक सेना बटालियन में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई।
सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर आर्मी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया। बाद में गोलीबारी करने वाले जवान ने अपने पेट में गोली मार ली थी। हालांकि हमला करने वाले जवान बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
आर्मी ने भी इस मामले में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक सीनियर आर्मी अफसर ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि पीड़ित टेरिटोरियल आर्मी के हैं। द राइजिंग कश्मीर की रिपोर्ट के मुताबिक, सिपाही इबरार अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायलों में सिपाही माकन सिंह, नायक खलील अहमद और नायक इम्तियाज अहमद शामिल हैं।