जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहीं टारगेट कीलिंग को देखते हुए केंद्र सरकार ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्ससीआरपीएफ की 18 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। बता दें कि नए साल के पहले दिन ही आतंकियों ने राजौरी में 7 हिन्दुओं के घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इनमें दो बच्चियां भी शामिल थीं।
इसके बाद केंद्र सरकार ने इन कंपनियों को भेजने का फैसला किया है। इन्हें राजौरी और पूंछ में तैनात किया जाएगा। 18 अतिरिक्त कंपनियों में 1800 सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे। इनमें से 10 कंपनियां दिल्ली से और बाकी की 8 कंपनियां आसपास के राज्यों से भेजी जाएंगी।