जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार शाम दो बसों के टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और 17 यात्री घायल हो गए। मरने वालों में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है। यह हादसा जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चिची माता मंदिर के पास हुआ।
हादसा उस समय हुआ जब जम्मू से हरिद्वार जा रही बस नानके चक के पास पहुंची और चालक ने अपनी बस धीमी की थी, उसी समय पीछे से तेज गति से आ रही सुपरफास्ट बस ने टक्कर मार दी। टकराने वाली एक बस यूपी रोडवेज की के सहारनपुर डिपो की है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।