जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:बारामूला में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, 24 घंटे में दो जवान भी शहीद

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:बारामूला में 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, 24 घंटे में दो जवान भी शहीद

बारामूला: बारामूला के करेरी इलाके की नजीभात क्रॉसिंग पर सेना और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है।एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।जम्मू-कश्मीर में आतंकी बीते कई दिनों से टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के सौरा क्षेत्र के अचार इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया। आतंकियों ने पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात में उनकी 9 साल की बेटी सफा कादरी भी गोली लगने से जख्मी हो गई। सफा की हालत फिलहाल स्थिर है।सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने बताया था कि उसने लश्‍कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 3 बारामुला में पिछले महीने सरपंच की हत्‍या में कथित तौर पर शामिल थे। 2 मई को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने चडूरा तहसीलदार ऑफिस के क्लर्क राहुल भट को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website