नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही धीमी हो रही हो लेकिन बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से हुई मौत के आंकड़े ने सभी को चौंका कर रख दिया है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के दैनिक संक्रमित मामले तो एक लाख से कम आए हैं लेकिन बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 6148 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 94,052 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,91,83,121 हुई और एक दिन में 6,148 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है। 1,51,367 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,76,55,493 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,67,952 है।
बता दें कि कोरोना की दोनों लहरों में अबतक दैनिक मौत का आंकड़ा इतनी बड़ी संख्या में रिकॉर्ड नहीं किया गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। एक ही दिन में कोरोना से 6148 मरीजों ने जान गंवाई है। हालांकि एक दिन में मौत का आंकड़ा इसलिए बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि इसमें बिहार ने अपने आंकड़े रिवाइज करके जोड़े हैं।
बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में हेरा-फेरी
बिहार की नीतीश सरकार माना है कि कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी हुई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को बताया कि अब तक मौतों का जो आंकड़ा 5424 बताया गया था, वो गलत है जबकि असली आंकड़ा 9375 (7 जून तक) है।
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से मौतों के 3900 पुराने मामलों को राष्ट्रीय आंकड़ों में जोड़ा गया है। अगर बिहार के मौत के आंकड़ों को दैनिक मौत के आंकड़ों में से हटा दिया जाए, तो राष्ट्रीय स्तर पर बीते 24 घंटे में 2248 मरीजों की मौत हुई है। सरकारी जांच में पता चला कि जिलों से मृतकों की, जो संख्या भेजी जा रही थी, उसमें बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी की गई। जिलों ने मृतकों की सही संख्या भेजी ही नहीं। लिहाजा, गलत आकंड़े जारी किए गए।
60 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 12 लाख से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 60 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12 लाख से कम हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मरीजों से ज्यादा ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा ज्यादा आया है। बीते 24 घंटे में 1,51,367 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और घर वापस लौटे हैं। वहीं मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या 11,67,952 हो गई है।
इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,79,261 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,27,26,693 हुआ। हालांकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,59,676 हो गया है।