कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों का अध्ययन कर रही सरकार : शाहनवाज

कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों का अध्ययन कर रही सरकार : शाहनवाज

पणजी, | केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों का अध्ययन कर रही है और वह शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी राय पेश करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को यह बात कही। हुसैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसानों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानून देश के किसानों के हित में हैं।

हुसैन ने कहा, “किसानों के आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र सरकार अदालत द्वारा की गई टिप्पणियों का अध्ययन कर रही है और जल्द ही अध्ययन पर आधारित एक राय भी प्रस्तुत करेगी।”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “हम किसानों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा पारित कानून किसानों के हित में हैं। हमने कभी नहीं कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) या कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) मंडियां खत्म हो जाएंगी।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर और अधिक टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि यह मामला अदालत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website