केंद्र सरकार ने भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (IS) के भर्ती करने वाले अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही मंत्रालय की आतंकियों की लिस्ट में कुल 49 आतंकी शामिल हो गए हैं।श्रीनगर में जन्मा आतंकवादी अहंगर फिलहाल अफगानिस्तान में है और इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) के लिए आतंकियों की भर्ती करने वाला सरगना है।
गृह मंत्रालय ने जारी अधिसूचना में कहा कि 1974 में श्रीनगर के नवाकदल में पैदा हुआ अहंगर का अल-कायदा समेत दुनिया के कई आतंकवादी संगठनों से संपर्क है। अहंगर भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) चैनलों को फिर से शुरू करने में लगा है। वह कश्मीर में उग्रवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। उसने कश्मीर में अपने नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों को चुनना शुरू कर दिया है।