नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलग-अलग हैंडल पर इनदिनों पाकिस्तान से जुड़ी एक ऐसी खबर को शेयर किया गया है। जिस खबर को पढ़कर लोगों को बहुत हंसी आ रही है। पोस्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में हुए लाहौर बुक फेयर ) में सिर्फ 35 किताबें बिकीं। कई भारतीय मीडिया संस्थानों ने भी अपनी वेबसाइट्स पर इन खबरों को जगह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुक फेयर में किताबों से ज्यादा खाने की चीजें बिकीं।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि लोगों ने 1200 प्लेट शवरमा की खाई और बिरयानी की 800 प्लेटें चट कर गए। सोशल मीडिया पर भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तानी भी अपने ही देश के लोगों को ट्रोल करते दिखे रहे है। एक पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट ने इस घटना से जुड़ा पोस्ट शेयर किया। वहीं कई लोगों ने कहा कि लगता है लोगों ने उसे बुक फेयर नहीं, फूड फेयर समझ लिया था। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ऐसा है?
आज एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने इस दावे को खारिज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी अभिनेता खालिद इनाम ने करीब दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर लाहौर इंटरनेशनल बुक फेयर से जुड़ा एक पोस्ट देखा, जिसमें ये दावा किया गया था. उन्होंने उस पोस्ट की विश्वस्नीयता को बिना जांचे ही उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद उनका पोस्ट वायरल हो गया। बस तभी से उनके दावे पर अन्य मीडिया संस्थानों ने खबर बना दी।