दिल्ली में MCD के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव होना है। यह चुनाव रोमांचक हो गया है। बहुमत न होने बाद भी भाजपा चुनावी मैदान में उतरी है। इस बीच कांग्रेस ने मेयर चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 11 बजे से बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव की होगा।