दिल्ली में मिली 2000 करोड़ की कोकीन, कोकीन लाने वाला तस्कर लंदन भागा

नई दिल्ली । दिल्ली के रमेश नगर से पुलिस ने करीब 200 किलो कोकीन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2000 करोड़ रूपये के करीब है।ड्रग्स लाने वाला शख्स लंदन भाग गया है। जिस कार से कोकीन लाई गई थी, उसमें जीपीएस लगा हुआ था।
पुलिस 2000 करोड़ की लोकेशन को ट्रैस करती पहुंची थी। ये कोकीन भी उसी सिंडिकेट की है, जिसे 5600 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा गया था। अब तक कुल 762 किलो कोकीन बरामद किया गया है। कोकीन की देश में ये सबसे बड़ी बरामदगी माना जा रहा है।
इससे पहले पंजाब में एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा हुआ था। 5600 करोड़ की ड्रग्स सिंडिकेट मामले में करीब 10 करोड़ की कोकीन पंजाब से बरामद की गई थी। दुबई और ब्रिटैन से बड़ी खेप सप्लाई करने का टारगेट सिंडिकेट को मिलता था।
दिल्ली में 2 अक्टूबर को भी करीब 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की गयी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए इसे अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website