दिल्ली की तरह कौशांबी में छात्रा को कार से घसीटा, 200 मीटर तक रगड़ती रही

दिल्ली की तरह कौशांबी में छात्रा को कार से घसीटा, 200 मीटर तक रगड़ती रही

कौशांबी में भी दिल्ली जैसी घटना हुई है। यहां एक कार ने कंप्यूटर की क्लास करके घर वापस आ रही छात्रा को 200 मीटर तक घसीटा। इस घटना में छात्रा के हाथ और कूल्हे की हड्‌डी टूट गई है, जबकि पैर तीन जगह से फ्रैक्चर है। पीठ और कमर पर चोट लगी है। साथ ही चेहरा भी बुरी तरह छिल गया है। सीने पर भी गहरे घाव हैं। कार से छात्रा को घसीटता देख आस पास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद कार एक गड्ढे में जाकर गिर गई।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह छात्रा को कार के नीचे से निकाला, फिर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले को पुलिस सड़क हादसा बता रही है। केस भी सड़क दुर्घटना और लापरवाही से गाड़ी चलाने में दर्ज किया गया है। घटना के समय कार में 4 लोग सवार थे। कार मालिक राम नरेश को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website