नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के आयोजन से जुड़े सभी सवालों के जवाब रविवार को बीसीसीआई की तरफ से दे दिए गए। 9 अप्रैल से 14वें सीजन का आगाज होगा। तमाम तरह की आशंकाओं और अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय बोर्ड ने लीग के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया। कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने कई सारे बदलाव भी किए हैं और लीग के आयोजन की तैयारियों पर स्थिति स्पष्ट की।
टी-20 लीग के 14वें सत्र की शुरुआत नौ अप्रैल से होगी। इस दिन चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला शाम के 7:30 से शुरू होगा। देश के छह अलग-अलग स्थानों पर कुल 52 दिनों तक मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 56 लीग मैच और प्लेऑफ-फाइनल के चार मुकाबले होंगे। दिलचस्प यह होगा कि सभी टीमें लीग स्टेज के मुकाबले सिर्फ चार स्थानों पर खेलेंगी।
इस बार के आईपीएल में राजस्थान, पंजाब और हैदराबाद में मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। सभी मुकाबले सिर्फ छह शहरों में होंगे। चेन्नई, मुंबई कोलकाता और बंगलूरू दस-दस मैचों की मेजबानी करेंगे तो अहमदाबाद और दिल्ली में आठ-आठ मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल 2021 में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि टीमें अपने घरेलू मैदान पर एक भी मुकाबले नहीं खेल पाएंगी यानि किसी भी टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं मिलेगा। सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे और कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग स्टेज के दौरान छह स्थानों में से चार पर ही मैच खेलेंगी।
टूर्नामेंट में कुल 11 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) खेले जाएंगे। इसमें दोपहर के मुकाबले 3:30 से शुरू होंगे जबकि शाम के मैच 7:30 से खेले जाएंगे।