IND vs ENG 4th Test: भारत को पहला झटका, गिल शून्य पर आउट

IND vs ENG 4th Test: भारत को पहला झटका, गिल शून्य पर आउट

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई है। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर बेन स्टोक्स ने बनाए। स्टोक्स 55 रन बना कर आउट हुए। वहीं भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक विकेट अक्षर पटेल ने लिए। अक्षर ने अपने नाम 4 विकेट हासिल किए।

पहली पारी की शुरूआत करते हुए भारतीय टीम ने बिना खाता खोले ही पहला विकेट गंवा लिया। गिल जेम्स एंडरसन की पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गए। एंडरसन की गेंद गिल के पैड पर लगी और उन्होंने रिव्यू लिया और गेंद विकेटों को हिट करती हुई नजर आई जिससे अंपायर ने गिल को आउट दे दिया और वह निराश होकर पवेलियन लौट गए।

इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। अश्विन ने जैक लीच को 7 रन पर आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को समाप्त किया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4,अश्विन ने 3, सिराज ने 2 और सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड की पारी का 9वां विकेट भी अक्षर पटेल ने लिया। अक्षर पटेल ने डॉमिनिक बेस को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना चौथा शिकार बनाया। बेस 3 रन बनाकर आउट हुए।
अर्धशतक की तरफ बढ़ रहें डेनियल लॉरेंस को अक्षर पटेल ने अपनी गेंद पर ऋषभ पंत के द्वारा स्टंप करवाया। लॉरेंस ने 8 चौकों की मदद से 74 गेंदों पर 46 रन बनाए।
इंग्लैंड की टीम को 7वां झटका बेन फोक्स के रूप में लगा। अश्विन ने फोक्स को 1 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया।
क्रीज पर अच्छे दिख रहे ओली पोप को अश्विन ने अपनी गेंद का शिकार बनाया। पोप 29 रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों आउट हुए।
बेन स्टोक्स ने 55 रन पर अपना विकेट गंवाया और सुंदर द्वारा डाली गई 47वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
ओली पोप के मैदान में आने के बाद टीम में उम्मीद की किरण आई और जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनशिप की जिसे अंत में सिराज ने तोड़ा और अपना दूसरा विकेट झटका। सिराज की 29वें ओवर की पहली ही गेंद को बेयरस्टो पढ़ने में नाकाम रहे और नतीजन बेयरस्टो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
टीम के कप्तान जो रूट एक बार फिर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए मोहम्मद सिराज ने रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 13वें ओवर की पहली गेंद पर वह सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
इसके बाद 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पटेल ने ओपनर जैक क्राउली को अपना शिकार बनाते हुए उन्हें सिराज के हाथों कैच आउट करवाया। क्राउली ने 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से मात्र 9 रन ही बनाए।
इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 10 रन पर ही डोमिनिक सिबली के रूप में उसे पहला झटका लगा। सिबली 5.2 ओवर में 2 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए।
इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली। बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं।

इंग्लैंड की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन अगर अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो फिर भारत को भी खिताबी मुकाबले से बाहर कर देगी और टिम पेन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा। इस तरह के मैच में ड्रॉ हमेशा सुरक्षित विकल्प होता है लेकिन आक्रामक रवैया अपनाने वाले कोहली और कोच रवि शास्त्री रक्षात्मक रवैया नहीं अपनाना चाहेंगे क्योंकि ऐसा करना कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है।

प्लेइंग इलेवन
भारत
: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड : डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website