IND vs ENG : भारत का स्कोर 257/6, अश्विन और सुंदर क्रीज पर, फॉलोऑन से बचने के लिए 122 रन की जरूरत

IND vs ENG : भारत का स्कोर 257/6, अश्विन और सुंदर क्रीज पर, फॉलोऑन से बचने के लिए 122 रन की जरूरत

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 33 रन और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नॉटआउट हैं। ऋषभ पंत 91 रन (88 बॉल) और चेतेश्वर पुजारा 73 रन (143 बॉल) बनाकर आउट हुए। इन दोनों को डॉम बेस ने आउट किया। बेस ने 4 और जोफ्रा आर्चर 2 विकेट ले चुके हैं।

पुजारा ने करियर की 29वीं फिफ्टी लगाने के बाद बेस की बॉल को शॉर्ट लेग के ऊपर से मारने की कोशिश की। गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के कंधे से डिफ्लेक्ट होकर मिड विकेट की तरफ गई। रॉरी बर्न्स ने एक आसान कैच किया। वहीं, पंत भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। उन्हें बेस ने जैक लीच के हाथों कैच कराया। फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को कुल 379 रन बनाना जरूरी है। इंग्लिश टीम 578 रन पर ऑलआउट हुई।

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी आर्चर ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे 1 और कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए।
भारत में पहली बार खेल रहे डॉम बेस ने इन दोनों के भी विकेट लिए। उन्होंने पहले कोहली को ऑली पोप के हाथों शॉर्ट लेग में कैच कराया। इसके बाद रहाणे को रूट के हाथों कैच कराया। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारत को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website