IND vs AUS: पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरूआत, ओपनर धवन और मयंक आउट

IND vs AUS: पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरूआत, ओपनर धवन और मयंक आउट

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट गंवाकर 17 ओवर में 108 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

ओपनर मयंक अग्रवाल 28 और शिखर धवन 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पैट कमिंस ने मयंक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। जबकि जोश हेजलवुड की बॉल पर धवन का कैच मिचेल स्टार्क ने लिया।

वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर
भारतीय पारी के चौथे ओवर में फील्डिंग के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल पर धवन ने स्ट्रेट शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वॉर्नर ने डाइव लगाई थी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 389 रन बनाए। भारत के खिलाफ टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहली ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले ही वनडे में 27 नवंबर को 374 बनाते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। ओवरऑल भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 438 रन का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है। यह स्कोर 2015 मुंबई वनडे में बनाया था।

लगातार दूसरे मैच में 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
स्मिथ ने 64 बॉल पर 104 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 11वां शतक रहा। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 83, एरॉन फिंच ने 60, मार्नस लाबुशाने ने 70 और ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रन की पारी खेली। ओपनर वॉर्नर और फिंच ने लगातार दूसरे मैच में (142 रन) शतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दी।

फिंच 28वीं फिफ्टी लगाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद वनडे करियर की अपनी 23वीं फिफ्टी लगा चुके वॉर्नर भी चलते बने। उन्हें श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया।

मैच में दूसरी शतकीय साझेदारी
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। स्मिथ को हार्दिक पंड्या ने शमी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लाबुशाने ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। लाबुशाने ने वनडे करियर का तीसरा और मैक्सवेल ने 21वीं फिफ्टी लगाई।

पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की
चोट से उबरकर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने 14 महीने बाद पहली बार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। पंड्या ने पिछली बार 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 में बॉलिंग की थी। इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वापसी के बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में 281 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी।

पहली बार भारत के खिलाफ लगातार 3 मैच में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप
भारतीय के 978 वनडे इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैच में विपक्षी टीम ने 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है। पिछले वनडे में डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने ही 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम से चोटिल स्टोइनिस बाहर
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

पिछले 5 वनडे में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला
भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 14 वनडे मैच में पहले पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। पिछले 5 मैच में तो गेंदबाजों को कोई सफलता ही नहीं मिली। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 251 रन लुटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website