दुबई। भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी गुरुवार से चौथा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। उससे पहले आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। नई रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बड़ा फायदा हुआ है। भारत के खिलाफ लगातार तीनों टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले रूट अब टेस्ट क्रिकेट के नए बादशाह बन गए हैं। उन्होंने बल्लेबाजों की रैंकिंग केन विलियमसन को पछाड़कर शीर्ष कब्जा जमा लिया है। रूट छह साल बाद टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक पायदान और नीचे खिसक गए हैं। जबकि टीम के साथी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं कोहली को छठे स्थान पर खिसकना पड़ा है। शीर्ष पांच स्थान पर जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और रोहित शर्मा मौजूद हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बार फिर से शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं, वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी शीर्ष 10 में वापसी हुई है। इनके अलावा टॉप चार में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अभी भी नंबर एक गेंदबाज हैं। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।