इन्दौर। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वाधान में 67वीं म.प्र. राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस स्पर्धा 5 से 10 नवंबर तक अभय प्रशाल में खेली जायेगी। स्पर्धा में 25 से ज्यादा जिलों की करीब 600 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है। स्पर्धा में खिलाड़ियों को 1.26 लाख रू. की नगद ईनामी राशि प्रदान की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम सोनी तथा स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य ने बताया कि स्पर्धा में पुरूष एवं महिला वर्ग के व्यक्तिगत तथा टीम मुकाबलों के साथ ही अंडर-19, अंडर-17, अंडर-15 तथा अंडर-13 आयु वर्ग बालक बालिकाओं के भी व्यक्तिगत एवं टीम मुकाबले खेले जायेंगे। अंडर-11 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के सिर्फ व्यक्तिगत मुकाबलें खेले जायेंगे।
उन्होने बताया कि स्पर्धा में सिंथेटिक फ्लोरिंग पर स्टेग अमेरिकास की 9 टेबल टेनिस टेबले एवं स्टेग प्रीमीयम बॉल्स का प्रयोग किया जायेगा। अन्तराष्ट्रीय निर्णायक नीलेश परदेशी को मुख्य निर्णायक तथा साबिर अली (भोपाल), सुयश चतुर्वेदी (ग्वालियर) तथा गगन चन्द्रावत (इन्दौर) को उपमुख्य निर्णायक मनोनीत किया गया है। इनके साथ ही 20 निर्णायको का दल स्पर्धा संचालित करेगा। गौरव पटेल स्पर्धा सचिव होगें। स्पर्धा में नवोदित खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ उदीयमान बालक एवं बालिका खिलाड़ी के साथ ही एक खिलाड़ी को फेयर प्ले अवार्ड भी प्रदान किया जायेगा।
स्पर्धा के सुचारू रूप से संचालन हेतु ओम सोनी की अध्यक्षता में गठित समिति में जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, नरेन्द्र कौशिक, रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, आलोक खरे, अमित कोटिया, निलेश वेद, गौरव पटेल, नरेन्द्र शर्मा तथा शिरिष भागवत शरीक किये गये है।
उमेश/पीएम/4 नवम्बर 2024