लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की अगले साल की शुरुआत में बाएं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी होगी। ऐसे में स्टोक्स अगले तीन से चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे। स्टोक्स इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गये थे। इस साल यह दूसरी बार है जब स्टोक्स की बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, इससे पहले अगस्त में द हंड्रेड में खेलते समय भी उन्हें यही चोट लगी थी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि स्टोक्स की सर्जरी जनवरी में होगी। इसके बाद वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजरने के कारण कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।
स्टोक्स ने कहा, मेरे पास अभी बहुत कुछ बचा है और अपनी टीम के लिए काफी कुछ करना है। चोट के कारण ही स्टोक्स को भारत के व्हाइट-बॉल दौरे और जनवरी और फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया है। उन्हें जनवरी में दक्षिण अफ्रीका की फ्रैंचाइजी टी20 लीग एसएक20 में एमआई केप टाउन के लिए खेलना था पर अब वे इस टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे।
स्टोक्स का लक्ष्य काउंटी चैंपियनशिप के पहले दौर तक फिट होना रहेगा जिसमें 4 अप्रैल को उनकी टीम डरहम का सामना नॉटिंघमशायर से ट्रेंट ब्रिज में होगा, हालांकि उनका खेलना फिटनेस पर आधारित रहेगा।