रोम, | क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार दो गालों की बदौलत जुवेंतस ने क्रोटोने को इटालियन लीग सेरी-ए में 3-1 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात खेले गए इस मुकाबले में जुवेंतस के लिए रोनाल्डो ने 38वें और उनके अलावा मैक्मेनी ने 66वें मिनट में गोल किया।
इस जीत के बाद जुवेंतस और टेबल टॉपर इंटर मिलान के बीच केवल आठ अंकों का ही फासला रह गया है। इंटर मिलान के 53 अंक है जबकि जुवेंतस 45 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।