मुम्बई । पांच बार कि खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले सोमवार को सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा , द लायन लिगेसी। सीएसके ने इस सत्र के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ ही मथीशा पथिराना, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को अपनी टीम में बनाये रखा है। सीएसके पिछले सत्र में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पायी थी। सीएसके ने रिटेंशन सूची को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि पर अभी टीम के रिटेन किये खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी। नये नियमों के अनुसार इस बार से प्रत्येक फ्रैंचाइजी छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। जिसमें से ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड क्रिकेटर होंगे। टीम की ओर से सबसे ज़्यादा आईपीएल मैच धोनी ने खेले हैं। धोनी ने साल 2008 से 264 मैचों में 39.12 की औसत से 5243 रन बनाए हैं।