मुम्बई भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी अब रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलने उतरेंगे। सूर्यकुमार और शिवम दोनो को ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में सूर्यकुमार और शिवम दोनों को ही 8 फरवरी से हरियाणा के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले के लिए मुम्बई टीम में शामिल किया गया है।
मुंबई ने एलीट ग्रुप ए में 29 अंकों के साथ ही दूसरा स्थान हासिल किया है। टीम अपने अंतिम ग्रुप-स्तर के मैच में मेघालय पर बोनस अंक से जीत हासिल कर नॉकआउट में जगह बनायी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार का बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में उनका लक्ष्य रणजी में रन बनाना रहेगा। पांच मैच में वह केवल 28 रन ही बना पाये थे। वहीं शिवम ने टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया जिसे वह बनाये रखना चाहेंगे। मुम्बई टीम इस प्रकार है :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना।