सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वेड अब कोचिंग करेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ अगले माह होने वाली टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच होंगे। । वेड ने कहा, ‘मुझे पता था कि टी-20 विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा करियर समाप्त होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और कोचिंग को लेकर मैंने मुख्च चयनकर्ता जॉर्ज बेली और कोच एंडर्यू (मक्डॉनल्ड) से भी बात की थी। पिछले कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था और मैं इस नई भूमिका के लिए काफी उत्सुक और आभारी भी हूं। वेड ने इससे पहले मार्च में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह जून में हुए टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में हिस्सा थे और इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर वेड को टीम से बाहर कर दिया गया था। वेड अभी बीबीएल और अन्य फ्रैंचाइजी के टी-20 टूर्नामेंट खेलते दिखेंगे। वह बीबीएल में होबाटर् हरिकेंस की टीम में शामिल हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोच आंद्रे बोरोवेक के कोचिंग स्टाफ में शामिल रहेंगे।
अनौपचारिक रूप से वह एकदिवसीय सीरीज के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग दल में शामिल रहेंगे। वहीं एंडर्यू मक्डॉनल्ड की अगुवाई वाला कोचिंग दल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगा। वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2011 से 2024 के बीच कुल 36 टेस्ट, 97 एकदिवसीय और 92 टी-20 मैच खेले हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्वकप जीत में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप-2021 के सेमीफाइनल में मैच विजेता पारी खेली थी। तब वेड ने ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच जिता दिया था। वेड की पत्नी का नाम जूलिया वेड है। दोनों के तीन बच्चे है। वेड के क्रिकेटिंग सफर में जूलिया का रोल अहम रहा है। वेड जब क्रिकेट में व्यस्त रहते थे तो जूलिया घर और अपने बच्चों पर ध्यान देती थीं। वेड के उतार-चढ़ाव भरे सफर में भी वह खड़ी रहीं और हमेशा उनका साथ दिया। वेड का कहना है कि उनके क्रिकेटर करियर में परिवार की अहम भूमिका रही है।