विजय हजारे ट्राॅफी में देवदत्त पडिक्कल ने ठोका लगातार चौथा शतक

विजय हजारे ट्राॅफी में देवदत्त पडिक्कल ने ठोका लगातार चौथा शतक

नई दिल्ली। कर्नाटक के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने सोमवार को विजय हजारे ट्राॅफी में लगातार चौथी बार शतकीय पारी खेली। पडिक्कल ने केरल के खिलाफ क्वारटरफाइनल के दूसरे मुकाबले में 119 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने एलीट ग्रुप सी में ओडिशा, केरल और रेलवे के खिलाफ क्रमशः 152, नाबाद 126 और नाबाद 145 रन बनाए थे।

कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ ने इस दौरान 192 रन की पारी खेली और टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 338 रन बनाए। पडिक्कल के इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में अब तक 673 रन हो चुके हैं। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कमार संगाकारा ने 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अलविरो पीटरसन ने 2015-16 में वनडे मैच के दौरान लगातार 4 शतक लगाए थे।

देवदत्त पड्डिकल का स्कोर

मैच 6
रन 673
औसत 190.67
चौके 61
छक्के 20

देवदत्त पड्डिकल की 6 पारियां

बनाम उत्तर प्रदेश 52
बनाम बिहार 97
बनाम ओढि़सा 152
बनाम केरल 126*
बनाम रेलवे 145*
बनाम केरल 101

लिस्ट-ए में सबसे कम पारियों में 1000 रन (वनडे शामिल)

देवदत्त पड्डिकल, भारत 17
फखर जमान, पाकिस्तान 18
इमाम उल हक, पाकिस्तान 19
विवियन रिचर्डस, विंडीज 21
केविन पीटरसन, इंगलैंड 21

विराट कोहली की सिंगल विजय हजारे ट्रॉफी में 4 सेंचुरी
• 102 (113)। • 119 * (110)। • 124 (82)। • 114 (93)

देवदत्त पडिक्कल की सिंगल विजय हजारे ट्रॉफी में 4 सेंचुरी
• 152 (140)। • 126 * (138)। • 145 * (125)। • 101 (119)

विजय हजारे ट्राफी के बाद पडिक्कल मशहूर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website