भोपाल/इन्दौर । वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप जीतने के बाद वर्ल्ड चैम्पियन कमल चावला आज अपने गृह नगर भोपाल लौटे। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। मंगोलिया में सम्पन्न वर्ल्ड चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में कमल ने पाकिस्तान के असजाद इकबाल को हराकर वर्ल्ड चैम्पियन बनने की उपलब्धि अर्जित की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 52 स्पर्धाओं में कमल का यह 15वॉ पदक है।
एयर इंडिया में कार्यरत इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर अल्ताफ उर रहमान, कमल को एयरपोर्ट से बाहर लेकर आए। यहॉ कमल ने बेटी शनाया को गोद में उठाया और वर्ल्ड चैम्पियनशिप का गोल्ड मैडल उनके गले में पहनाया। पिता सीएल चावला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पत्नी सोनल ने उनकी गर्मजोशी से आगवानी की।
एयरपोर्ट पर बडी संख्या में उपस्थित कमल के दोस्तों, साथी खिलाडियों, मप्र खेल विभाग के प्रतिनिधियों, उनके साथ फ्लाईट में आए यात्रियों ने भी गुलदस्ते देकर एवं फूलमालाओं से लादकर वर्ल्ड चैम्पियन बनने की खुशी को सेलिब्रेट किया। ढोल नगाडे की थाप पर डांस के बीच कमल को कंधों पर उठाया, कमल ने उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकारा।
एयरपोर्ट से कारों के काफिले के साथ कमल अपने साकेत नगर स्थित घर पहुंचे। जहां उनकी माताजी ने तिलक लगाकर कमल को गले से लगाया और खूब आशीर्वाद दिया। वे अस्वस्थ होने के कारण बेटे को एयरपोर्ट रिसीव करने नहीं आई थी।
कमल के स्वागत में विशेष रूप से विनीत दीक्षित, शिरीश, धीरज, अवतार सिंह, ईश्वर दास बाथम, विनोद शाक्य, दिनेश पटेल, संदीप यादव, अनुराग गिरी, शशांक गुप्ता, पलाश समाधिया, दामोदर प्रसाद आर्य सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी और नागरिक उपस्थित थे।