पेरिस, | रूस की युगल टेनिस खिलाड़ी याना सिजिकोवा को फ्रांसीसीसी पुलिस ने मैच फिक्सिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला बीते साल अक्टूबर में आयोजित फ्रेंच ओपन से जुड़ा है, जिसे कोरोना महामारी के कारण देरी से आयोजित किया गया था।
याना ने इस साल एकातेरिना एलेक्सजेंड्रोवा के साथ हिस्सा लिया और पहले ही दौर में हार गईं। समाचार पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक 101वीं रैंक की याना को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मैच के बाद मैसेज सेशन के लिए जा रही थी
याना के होटल के कमरे की भी तलाशी ली गई।
यह गिरफ्तारी बीते साल हुए पहले दौर के मुकाबले से जुड़ा है। याना उस साल अमेरिका की मेडिसन ब्रिंगल के साथ खेली थीं और पहली ही दौर में हार गई थीं।
बुकमेकर्स ने महसूस किया कि मैच के दौरान याना ने कुछ एननॉर्मल बेटिंग पैटर्न्स दिखाए थे। इससे उन्हें हजारों यूरो का फायदा हुआ था।
अगर दोषी पाई गईं तो फिर याना को पांच साल की जेल और पांच लाख यूरो का फाइन हो सकता है। हालांकि उनके वकील ने को यह कहते हुए बताया गया है कि याना ने तमाम आरोपों से इंकार किया है।