:: सेमीफायनल में दिल्ली को 7 विकेट से हराया ; मुम्बई से होगा खिताबी मुकाबला ::
बेंगलुरु/इन्दौर । शुक्रवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने बड़ौदा और मध्यप्रदेश ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों ही टीम दूसरी बार फायनल में पहुंची। मध्य प्रदेश 13 साल बाद फायनल में पहुंची, जबकि 2022-23 में खिताब जीतने के बाद मुम्बई 2024-25 के इस सत्र में फायनल खेलेगी।
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। मध्यप्रदेश के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश की ओर से कप्तान रजत पाटीदार 66 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हरप्रीत सिंह ने 46 रन की नाबाद पारी खेली।
मुंबई की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में उसने एकतरफा मुकाबले में बड़ौदा की टीम को 6 विकेट से पटखनी दी। मुंबई की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 98 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
:: रविवार को खेला जाएगा फाइनल ::
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार, 15 दिसंबर को मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्ना स्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा। फैंस को इस मुकाबले में एक बार फिर अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखने को मौका मिलेगा। अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा जरूर भारी है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से मध्यप्रदेश ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है।