सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने यहां दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला भी आसानी से जीता था। वहीं वर्षा प्रभावित इस दूसरे मैच में भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम से विजेता घोषित किया गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 9 विकेट पर 161 रन ही बना पायी थी। श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये और उसके अंतिम छह विकेट 31 रनों के अंदर ही गिर गये। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 23 रन देकर 2 जबकि रवि बिश्नोई ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद बारिश के कारण भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत ही 8 ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ये यशस्वी जयसवाल, कप्तान सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या की अच्छी बल्लेबाजी से 6.3 ओवर में ही 81 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन को पारी का शुरुआत का अवसर मिला पर वह पहली ही गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद यशस्वी ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।