बैंकॉक, | भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल हां जारी थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में हार गईं जबकि पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत मुकाबले से हट गए। दुनिया की 20वीं रैंक्ड खिलाड़ी सायना को स्थानीय खिलाड़ी बुसानान ओ. ने 23-21, 21-14, 21-16 से हराया। यह मैच 68 मिनट चला। सायना की इस हार के साथ टूर्नामेंट के महिला एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मुकाबला था। 12वीं रैंक्ड बुसानान ने चार मैच जीते हैं जबकि सायना के हिस्से तीन मैच आए हैं।
महिला एकल में सायना के अलावा वल्र्ड चैम्पियन पीवी सिंधु ने भी अपनी चुनौती पेश की थी लेकिन उन्हें पहले ही राउंड में हार मिली थी।
उधर पुरुष एकल में पूर्व वल्र्ड नंबर-1 श्रीकांत चोट के कारण अपने दूसरे दौर के मुकाबले से हट गए।
पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ कोर्ट पर उतरना था, लेकिन श्रीकांत ने मुकाबले से पहले ही जिया को वॉकओवर दे दिया और मलेशियाई खिलाड़ी अगले दौर में पहुंच गए हैं।
श्रीकांत की असमय और दुर्भाग्यपूर्ण विदाई के बाद पुरुष एकल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने ट्विटर पर कहा है कि दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव होने के कारण श्रीकांत अपने मुकाबले से हट गए हैं।
श्रीकांत ने भी बाद में ट्विटर पर लिखा, ” आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मुझे पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन से हटने की सलाह दी गई है। मैं थाईलैंड में अगले लेग के लिए अगले सप्ताह तक फिट होने की उम्मीद कर रहा हूं।”
श्रीकांत ने बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया था। श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वल्र्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से पराजित करके दूसरे राउंड में प्रवेश किया था।
इससे पहले, भारत के सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल वर्ग के दूसरे राउंड के दौर में हार कर बाहर हो गए।
सात्विक-चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने 34 मिनट तक चले मैच में 21-1, 21-17 से मात दी।
भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरूआत की, लेकिन अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सके। एहसान और सेतियवान ने मजबूत वापसी करते हुए 21-19 से गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को किसी तरह का मौका नहीं दिया और गेम के साथ मैच भी अपने नाम करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।