कानपुर । खराब रौशनी और बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल तय समय से पहले ही समाप्त हो गया। पहले दिन स्टंप्स घोषित किये जाने के समय बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। मुशफिकुर रहीम 6 और मोमिनुल हक 40 रनों पर खेल रहे थे। इस प्रकार पहले दिन केवल 35 ओवर ही फेंके जा सके और दूसरे सत्र में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा पर जब बारिश नहीं रुकी तो अंपायरों ने खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। इस प्रकार लंच के बाद काफी कमय समय ही खेल हो पाया। बांग्लादेश ने लंच के बाद के सत्र में नौ ओवर के खेल में 33 रन बनाये थे। इस दौरान उसने कप्तान नजमुल हसन शंटो का विकेट खो दिया। शंटो ने 31 रन बनाये थे। वहीं बांग्लादेश ने लंच तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 74 रन बना लिए थे। लंच के समय मोमिनुल हक 17 और कप्तान नजमुल हसन शांतो 28 रनों पर खेल रहे थे।
इससे पहले आज सुबह भारतीय टीम ने टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बारिश और खराब मौसम के कारण मैच निर्धारित समय से एक घंटा देर से शुरु हुआ। गत दिवस हुई बारिश के कारण मैदान को सुखाने के काफी प्रयास किये गये तभी खेल शुरु हो पाया। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किये।
बांग्लादेश ने नाहिद राणा और तस्कीन अहमद के स्थान पर तैजुल इस्लाम और खालिद को शामिल किया। इस मैदान पर साल 1964 के बाद यह पहली बार है जब किसी भी टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।
यहां अब तक 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके है जिसमें भारत ने सात मैच जीते हैं जबकि तीन में वह हारी है।