बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड ‘बी’ को हराने के लिए : पीटरसन

बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड ‘बी’ को हराने के लिए : पीटरसन

चेन्नई, | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जिस टीम को 317 रनों से हराया है, वह इंग्लैंड की ‘बी’ टीम है। पूर्व कप्तान ने साथ ही इस जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई भी दी। भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड 317 रनों से हराया। यह टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से भारत की इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी और अपने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।

पीटरसन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ” बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड ‘बी’ को हराने के लिए।”

इस जीत के बाद भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाना है, जोकि डे-नाइट टेस्ट होगा।

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में जब भारत को 227 रनों से हराया था, तब भी पीटरसन ने हिंदी में ट़्वीट करते हुए भारतीय टीम को अपनी पूर्व चेतावनी की याद दिलाई थी।

पीटरसन ने लिखा था, ” इंडिया, याद है ना कि जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था तब मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न ना मनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website