पेरिस। आस्ट्रेलियन ओपन विजेता सोफिया केनिन ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को मात दी। अमेरिका की 21 साल की केनिन ने सातवीं सीड क्वितोवा को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हरा फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में केनिन का सामना पोलैंड की युवा खिलाड़ी इगा स्वितेक से होगा जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में नादिया पोडोरोस्का को 6-2, 6-1 से हरा कर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई।
बीबीसी ने केनिन के हवाले से लिखा, “क्वितोवा काफी मुश्किल खिलाड़ी हैं। उनका खेल काफी आक्रामक है और उनकी सर्विस शानदार है। मुझे अपने आप पर गर्व है। यह शानदार मैच था और मैं काफी खुश हूं।”
केनिन और स्वितेक एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं लेकिन टूर पर नहीं बल्कि चार साल पहले जूनियर स्तर पर।