देहरादून: देहरादून पुलिस ने एक धमकी मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अधिकारियों से पूछताछ की है। पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी के पिता वीरेंद्र सेठी ने देहरादून के वसंत विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि टीम के अधिकारियों, मैनेजर नवनीत मिश्रा और वीडियो एनालिस्ट पीयूष रघुवंशी ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है।
उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले साल के विजय हजारे टूर्नामेंट के दौरान की है। पुलिस ने शिकायत के संबंध में माहिम वर्मा (सचिव), मनीष झा (मुख्य कोच) और संजय गुसाईं (प्रवक्ता) से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।
इंडियन एक्सप्रेस ने देहरादून के एसएसपी जनमेजय खंडूरी के हवाले से कहा, “पिछले तीन दिनों से माहिम वर्मा, मनीष झा और संजय गुसैन को अलग-अलग बुलाया गया था। हमने उनसे पूछताछ की है। हमने उनके बयान लिए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो फिर से उनकेब्यान लिए जाएंगे।”