पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 7 विकेट से हराया

पर्थ । भातर ए के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। बल्लेबाजी में केवल ध्रुव जुरैल ही सफल रहे। वहीं अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा अभिमन्यू ईश्वरन, साई सुदर्शन, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, इशान किशन जैसे बल्लेबाजों भी विफल रहे। इस सीरीज के दूसरे मैच में जुरैल को अवसर मिला और सबसे अधिक रन बनाकर उन्होंने अपने को साबित कर दिया। वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से मुकेश कुमार का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनो ही मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में हार मिली।। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 7 विकेट से हराया जबकि दूसरी मैच में 6 विकेट से हराया
बल्लेबाजी में ईशान किशन की जगह पर शामिल जुरेल ने दसरे मैच की दोनों पारियों में भारत ए की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाये। ध्रुव ने पहली पारी में 80 जबकि दूसरी पारी में भी 68 रन बनाए। इन दो पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 148 रन बनाए और इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। ध्रुव के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर देवदत्त पडीक्कल रहे जिन्होंने 4 पारियों में 151 रन बनाए जबकि वहीं साई सुदर्शन ने 4 पारियों में 127 रन बनाए और तीसरे स्थान पर रहे। भारत की तरफ से इस टेस्ट सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज मुकेश कुमार रहे जिन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए।
गिरजा/ईएमएस 10 नवंबर 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website