वेलिंगटन । न्यूज़ीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के खिलाफ 1 नवंबर से शुरु हो रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे। विलियमसन अभी ग्रोइन इंजरी से उबर रहे हैं इसी कारण वह पहले दोनो मैचों से भी बाहर थे। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने कहा है कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को देखते हुए विलियमसन की फ़िटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता है। इसलिए वह तीसरे टेस्ट के लिए भारत नहीं जाएंगे। न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, केन की स्थिति में काफ़ी सुधार हुआ है पर इस समय वह हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। इसलिए हमारे विचार में उन्हें अभी न्यूज़ीलैंड में ही रिहैब करना चाहिए जिससे वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज के लिए फिट हो सके।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज क्राइस्टचर्च में 28 नवंबर से शुरू होगी। विलियमसन को श्रीलंका दौरे के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण वह भारत के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों से भी बाहर रहे हैं।न्यूज़ीलैंड ने वैसे भी सीरीज जीत ली है। ऐसे में विलियमसन के बाहर होने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।