ब्यूनस आयर्स, | भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए एटीपी ब्यूनस आयर्स के मुख्य ड्रॉ के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए राउंड-16 में प्रवेश कर लिया। राउंड-16 में अब नागल का सामना दूसरी सीड चिली के क्रिस्टियन गेरिन से होगा।
नागल ने मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-100 पुर्तगाल के जोआओ सौसा को मात दी। नागल की एटीपी टूर इवेंट के मुख्य ड्रॉ में यह पहली जीत है। उन्होंने मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में सौसा को 6-0, 6-0 से हराया।
इस बीच, आठवीं सीड अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए ने अर्जेटीना के फाकुंडो बेगनिस को 6-1, 6-3 से हराकर अपने टूर लेवल की जीत अपने नाम कर ली। फ्रांसिस की 2019 मेड्रिड ओपन के बाद से यह पहली जीत है।
वर्ल्ड नंबर-62 फ्रांसिस का अब अगले दौर में स्पेन के जुआमे मुनार से मुकाबला होगा, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले फ्राकुंडो डियाज अकोस्टा को 7-6(5), 6-3 से हराया।