मेलबर्न: ग्रेग बार्कले को एक बार फिर से आईसीसी के चेयरमैन के पद पर दो साल के लिए नियुक्त किया गया है। जि़म्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने शुक्रवार देर रात इस चुनाव से नाम वापस ले लिया था। बार्कले इस पद पर 2024 तक बने रहेंगे।
16 सदस्यों द्वारा हिस्सा लिए जाने वाले चुनाव से पहले ही बार्कले को स्पष्ट बहुमत मिलने की पूरी उम्मीद जताई गई थी। ऐसे में मुकुहलानी का मैदान पर उतरना ही बड़ा आश्चर्यजनक और रोचक फैसला था। चुनाव नियमों में यह कहा गया है कि विजेता का निर्धारण साधारण बहुमत से होगा।
आईसीसी बोर्ड में लंबे समय तक निदेशक रहे मुकुहलानी के पास एशियाई ब्लॉक के कुछ छोटे देशों सहित कम से कम छह समर्थक थे। हालांकि हमेशा की तरह बीसीसीआई ने मतदान प्रक्रिया पर काफी प्रभाव डाला।